शराब तस्करों को रोकना पुलिस को पड़ा भारी

8/16/2017 2:33:52 PM

फरीदाबाद(पंकेस):कार में अवैध शराब की बोतले भर कर सप्लाई करने के लिए जा रहे तस्करों की गाड़ी को रोकना पुलिस कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। तस्करों ने गाली गलौच करते हुए पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों तस्करों को किसी तरह काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुजेसर निवासी गौतम, संदीप और दीपक के रूप में हुई है। थाना मुजेसर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक ईएचसी संजीत ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और इन दिनों मुजेसर थाने में तैनात है। अन्य दिनों की तरह गतदिवस भी वह अपने साथी पुलिस कर्मी संदीप के साथ इलाके में गश्त कर रहा था। तभी एक मुखबीर ने सूचना दी कि कुछ लोग स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की बोतले लेकर कहीं से आने वाले हैं। उन्होंने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तस्करों की कार को रोक लिया। कार को रोकते ही उसमें सवार तीन लोग उनके साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने बाहर निकल कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। लेकिन उन्होंने किसी तरह तीनों को काबू कर लिया। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।