सर्दी में बढ़े हार्ट अटैक, ढ़ाई माह में रिकॉर्ड स्तर तक बढ़े 3300 मरीज

1/21/2019 12:28:40 PM

फरीदाबाद (सुधीर राघव): दिल के रोगियों के लिए सर्दी और ठंडा तापमान खतरनाक हो गया है। फरीदाबाद के बीके अस्पताल में आम दिनों की तुलना में दिल के मरीजों की ओपीडी बढ़कर करीब दोगुनी हो गई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जो मरीजों की संख्या प्रतिदिन 25 रहती थी वह बढ़कर 55 और और ढ़ाई माह में 3300 पहुंच गई है। इस बार 1 नवम्बर से 20 जनवरी तक बीके अस्पताल के हार्ट सेंटर में 224 एंजियोग्राफी और 133 एंजियोप्लास्टी हुई हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 

हार्ट अटैक के बारे में हार्ट सेंटर के वरिष्ठ कॉॢडयोलॉजिस्ट डॉ. ओम जीवन ने बताया कि सर्दी के दिनों में दिल के प्रति अधिक सावधान रहना चाहिए क्योंकि ठंडा तापमान हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा देता है। साथ ही ठंड के मौसम में अपना ज्यादातर समय बाहर व्यतीत करने वाले लोगों को अधिक सावधान रहना चाहिए। इसके अलावा यह जानना भी बहुत जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जो हृदय रोग से पीड़ित है कि ठंड का मौसम आपके दिल को किस प्रकार प्रभावित करता है। इनदिनों पुराने हार्ट पेशेंटों को ज्यादा परेशानी हो रही है। 

Deepak Paul