शहर में बढ़े स्वाइन फ्लू के मरीज

1/15/2019 1:46:56 PM

फरीदाबाद(ब्यूरो): शहर में एन1एच1 स्वाइन फ्लू के वायरस कां संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इसके तहत पिछले तीन दिनों में स्वाइन फ्लू के 6 नए मामलों में पुष्टि हुई है। अब स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 10 से बढ़कर 16 तक पहुंच गई है। फिर भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी हालात पूरी तरह नियंत्रण में बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह तक जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 10 थी। शनिवार से सोमवार तक जिले में 6 नए मरीजों को स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिला है। वहीं संदिग्ध मरीजों की संख्या में भी इजाफ ा हुआ है। पिछले सप्ताह तक स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 33 थी। पिछले तीन दिनों में 17 नए संदिग्ध मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार एक-दो मरीज ही अस्पताल में दाखिल हैं और सभी मरीजों की हालत में 
सुधार है। 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि स्वाइन फ्लू से डरने की कोई जरूरत नहीं है। प्राइवेट अस्पतालों के साथ सरकारी अस्पतालों में भी इस बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त टैमीफ्लू की दवाइयां हैं। बड़ों को दी जाने वाली दवा के साथ बच्चों को दी जाने वाली दवा भी अस्पताल में मौजूद है। उन्होंने बताया कि धूप निकलने व हवा चलने स्वाइन फ्लू का वायरस कमजोर हो जा जाता है। ऐसा होने से बीमारी का असर भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। लोगों को छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने आप को स्वाइन फ्लू से बचा सकते हैं। लोग स्वाइन फ्लू के मरीज से हाथ न मिलाएं, थोड़ी-थोड़ी देर बार साबून से हाथ धोते रहे, बाहर से घर आकर हाथ जरूरत धोएं, जुकाम होने पर रुमाल की जगह टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और घरों में साफ -सफाई का विशेष 
ध्यान रखें।
 

Deepak Paul