महकमे ने 18 घरों में बिजली चोरी पर ठोका 12 लाख का जुर्माना

7/16/2018 8:26:07 AM

फरीदाबाद(ब्यूरो): बिजली विभाग ओर से खेड़ीकलां गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। 48 किलोवॉट का अतिरिक्त लोड सेंशन हुआ है। विभाग ने सभी बिजली चोरों पर 12 लाख रुपये जुर्माना ठोंका है। बिजली विभाग को काफी दिनों से खेड़ीकलां गांव में बिजली चोरों की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर सबडिवीजन बदरौला एसडीओ जवाहर सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई। 

टीम को गांव में छापेमारी के आदेश दिए गए। देर सुबह टीम गांव में छापेमारी के लिए पहुंच गई। जैसे ही इस छापेमारी की सूचना गांव वासियों को मिली, चारों ओर अफरा तफरी मच गई। कुछ लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए। एसडीओ जवाहर सिंह ने बताया कि टीम ने यहां 18 घरों में डायरेक्टर बिजली चोरी पकड़ी है। सभी मेन लाइन पर कुंडी डाल कर बिजली चोरी कर रहे थे। इन 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना नहीं भरने पर बिजली थाने में केस दर्ज करवाया जाएगा।
 

Rakhi Yadav