दिल्ली से कोटा वाया फरीदाबाद मिल सकती है नई ट्रेन

3/11/2019 12:00:52 PM

फरीदाबाद (ब्यूरो): फरीदाबाद वासियों के लिए अ४छी खबर है। कि जल्द ही उन्हें दिल्ली और कोटा के बीच एक और नई ट्रेन मिल जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर देहरादुन-दिल्ली के बीच चलने वाली नंदादेवी ट्रेन का विस्तार फरीदाबाद-बल्लभगढ़ होते हुए कोटा तक कर दिया है। कोटा और दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है। ट्रेन में प्रथम, द्तिीय और तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच हैं। 

यह ट्रेन रोजाना चलेगी। गाड़ी संख्या 12205 कोटा से शाम 5.55 बजे रवाना होकर रात 10.50 बजे दिल्ली और अगले दिन सुबह 5.40 बजे देहरादून पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 12206 देहरादून से रात 10.55 बजे रवाना होकर तड़के 5.50 बजे दिल्ली तथा सुबह 10.40 बजे कोटा पहुंचेगी। फिलहाल इस ट्रेन के दिल्ली से कोटा तक स्टोपेज स्पष्ट नहीं किए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बल्लभगढ़ या पलवल स्टेशन इसके स्टोपेज में शामिल हो सकते है। 

Shivam