निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ाई

11/26/2015 3:45:26 PM

फरीदाबाद,(ब्यूरो) : पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए हजरत निजामुद्दीन से कोटा जाने वाली निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह ट्रेन एक जनवरी तक दौड़ेगी। इससे फरीदाबाद रूट पर चलने वाले हजारों यात्रियों को लाभ होगा।

गौरतलब है कि निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन कोटा से प्रतिदिन रात 9:10 चलती है। फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन पर तडक़े पौने चार बजे पहुंचती है,जबकि निजामुद्दीन से यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे निकलती है। ओल्ड स्टेशन पर सुबह 5:36 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने इसका परिचालन एक जनवरी तक बढ़ा दिया है।

इससे पहले भी इस ट्रेन के समय को दो बार बढ़ाया जा चुका है। कोटा की ओर से यह ट्रेन अब 31 दिसंबर 2015 तक और निजामुद्दीन से 1 जनवरी 2016 तक चलेगी।