सड़क किनारे खड़े वाहनों की खैर नहीं, 80 वाहन जब्त

11/7/2017 12:35:54 PM

फरीदाबाद(पंकेस):अब सड़क किनारे वाहन पार्क करना वाहन स्वामियों को महंगा पड़ सकता है। यातायात पुलिस की मानें तो ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माने की राशि देने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा। सोमवार को इस बाबत यातायात पुलिस ने शुरू किए अभियान के तहत 80 वाहनों को जब्त किया, जिसमें से अभी भी 20 से 25 वाहन लावारिस हालत में है। पुलिस इन वाहनों के स्वामियों की तलाश कर रही है। 

यातायात पुलिस के डीसीपी विरेन्द्र विज ने बताया कि शहर में लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया गया है। इस बाबत सोमवार को सड़क किनारे पार्क 80 वाहनों को जब्त किया गया और उसे यार्ड में रखा गया। इस बाबत इन वाहनों के अधिकांश स्वामी पहुंचे और उनसे जुर्माना लेने के बाद ही उनके वाहन को छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अभी भी 20 से 25 ऐसे वाहन हैं, जो लावारिश हालत में है। उनके स्वामी की तलाश की जा रही है। उन वाहनोंं के स्वामी मिलने के बाद उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। अगर निर्धारित समय तक वाहनों के स्वामी नहीं मिलते हैं तो फिर उन वाहनों के लिए नीलामी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।