डेंगू के रोगियों की संख्या पहुंची 19

10/9/2018 10:58:33 AM

फरीदाबाद(ब्यूरो): डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा  हो रहा है। पिछले 2 दिनों में डेंगू के 4 नए मरीज सामने आए हैं। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 135 हो गई है। शहर में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। अगर डेंगू की बात की जाए तो डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है, जिनमें से 19 लोगों में डेंगू की पुष्टी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 2 दिनों में डेंगू के चार नए मरीजों की पुष्टी की है। शुक्रवार तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 15 थी।

 जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि डेंगू के जो नए मरीज सामने आए हैं, वो शहरी क्षेत्र से ही हैं और प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मरीजों की हालत में सुधार है, खतरे जैसी कोई बात नहीं हैं। जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 135 हो गई है। पिछले सप्ताह अंत तक मलेरिया के मरीजों की संख्या 127 थी। पिछले दो दिनों में मलेरिया के 8 नए मरीज सामने आए हैं। डॉ रामभगत ने बताया कि मलेरिया व डेंगू का असर अब अधिक दिन तक नहीं रहेगा, लेकिन अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लोग अपने घरों में पानी इकट्ठा न होने दें। बुखार होते ही तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

Deepak Paul