सिम हैक कर खाते से निकाले एक लाख रुपए

7/21/2018 1:07:50 PM

फरीदाबाद (ब्यूरो):  मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति के सिमकार्ड को हैक कर उसके खाते से एक लाख रुपये साफ कर दिए। बैंक जाकर खाते की जांच करने पर उसे धोखाधड़ी का पता चला और पुलिस को सूचित किया। जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार अवस्थी ने पुलिस को बताया कि उसका आइसीआइसीआई बैंक में खाता है। मई माह में उसके पास एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताया।

 उसने कहा कि आपके मोबाइल का सिमकार्ड पुराना हो गया है। आप कस्टमर केयर पर फोन कर सिम बदलवाने के लिए मैसेज कर दो। पीड़ित ने ठग को मोबाइल कंपनी का कर्मचारी समझकर कस्टमर केयर के नंबर पर मैसेज कर दिया। उसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। मोबाइल फोन बंद होते ही 8 मई को उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये निकल लिए गए। इसका पता अरविंद को तब चला जब शंका होने पर वह बैंक गया और अपने खाते की जानकारी हासिल की। 

Deepak Paul