पलवल मार्केट कमेटी ने किसानों को बांटे चैक

1/19/2019 11:37:12 AM

पलवल (ब्यूरो):  हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को प्रदान की जाने वाली सहायता राशि के तहत पलवल मार्किट कमेटी द्वारा 5 किसानों को 7 लाख 62 हजार 500 रुपए के चैक वितरित किए। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिहं, मार्किट कमेटी के सचिव इंद्रपाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर किसानों के लिए लक्की ड्रॉ भी निकाला गया। मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिहं ने बताया कि हरियाणा सरकार की योजना के तहत खेतों में कार्य करने के दौरान किसान के साथ अगर कोई दुर्घटना घटित हो जाती है या किसान के शरीर का अंग भंग हो जाता है अथवा किसान की मौत हो जाती है तो सरकार द्वारा किसान व उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

मार्किट कमेटी द्वारा गांव सदरपुर की संतोष कुमारी को पांच लाख रुपए व हरपाल निवासी चांदहट को 37 हजार 500 रुपए, देशराज निवासी गांव घुघेरा को 37 हजार 500 रुपए, राजकुमार निवासी पृथला को 37 हजार 500 रुपए व मितेश निवासी गांव चांदहट को 75 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर मंडी में फसलों को लेकर आने वाले किसान जिन्होंने जे फार्म के तहत कूपन लिए थे, उनके लिए लक्की ड्रॉ निकाला गया। लक्की ड्रॉ के तहत 3 लेपटॉप, 50 स्प्रे पंप, 5 कल्टीवेटर, 100 दीवार घड़ी प्रदान की गई।

Deepak Paul