सरल पोर्टल बंद होने लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी

7/10/2019 11:07:24 AM

हथीन(ब्यूरो): लघुसचिवालय हथीन स्थित सरल केंद्र में शुक्रवार से सरल पोर्टल बंद हो जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरल पोर्टल बंद होने से आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। अनेक परेशान लोगों ने जब इस संवाददाता को अपनी परेशानी बताई तो संवाददाता ने यह मामला संज्ञान में आते ही जब इस संदर्भ में जिला सूचना अधिकारी डीपी कुलश्रेष्ठ से संपर्क साध कर पूछा तो उनका कहना था इस बारे में मेरे पास तहसीलदार या अन्य किसी माध्यम से कोई शिकायत नहीं आई है।

शिकायत मिलने पर तुरंत ठीक करा दी जाएगी। वहीं जब तहसीलदार बिजेंद्र राणा से संपर्क साध कर उनके संज्ञान में यह मामला लाया गया तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तो लाइट नहीं थी और आज तो सही चल रहा है। जब उनको बताया गया कि अभी भी सरल पोर्टल बंद है तो उन्होंने कहा कि मैं पता करता हूं। यदि कोई तकनीकी कमी आ गई तो अविलंब दुरुस्त करता हूं। आखिरकार दोपहर बाद साढे तीन बजे सरल पोर्टल में आई कमी ठीक हो पाई। 
 

Isha