निर्माण कार्य के दौरान फटी पीएनजी पाइप लाइन, गैस रिसाव से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 11:14 AM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल) : एनआईटी के हार्डवेयर चैक पर भूमिगत पीएनजी गैस लाइन का पाइप फट जाने के आसपास के इलाके में हडकंप मच गया। करीब 4 घंटों तक गैस का रिसाव खुलेआम रिसाव होता रहा। मौके पर पहुंचे पीएनजी के कर्मचारियों ने कडी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका तो जाकर लोगों की सांस में सांस आई।

घटना प्लॉट नंबर 66 स्थित कंबोज इंटरपरिजिस कंपनी के पास की है जहां कंपनी की लापरवाही के चलते ही गैस का रिसाव शुरू हुआ था। लोगों के अनुसार कंपनी मालिक जेसीबी से खुदाई करवा रहा था, जिसके चलते पाइप लाइन टूट गई। इस लापरवाही पर कंपनी मालिक ने कुछ भी स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static