पुलिस आयुक्त ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, ड्यूटी पॉइंट्स चेक कर दिए उचित निर्देश

1/31/2020 11:18:38 AM

फरीदाबाद (सूरजमल) : 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन 1 फरवरी को किया जाएगा जिसके मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आज पुलिस आयुक्त केके राव ने सूरजकुंड मेला में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रिहर्सल की गई है। रिहर्सल के दौरान केके राव ने सभी ड्यूटी पॉइंट्स चेक कर उचित दिशा निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि सूरजकुंड मेले की अंतिम रिहर्सल 31 जनवरी को डीजीपी हरियाणा मनोज यादव करेंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सूरजकुंड मेले के उद्घाटन वाले दिन 1 फरवरी को आमजन की एंट्री दोपहर 1 बजे के बाद होगी। उन्होंने कहा कि वीआईपी गेट से वीआईपी के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति की एंट्री नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिहर्सल के दौरान सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट चेक किए गए हैं एंट्री प्वाइंट पर पुलिस, क्राइम ब्रांच,  स्वेट कमांडो टीम तैनात की गई है।

Isha