प्रदूषण: कोहरे और धुंध से ट्रेनें कई घंटों लेट

11/14/2017 12:31:57 PM

फरीदाबाद(पंकेस):स्मार्टसिटी से प्रदूषण की धुंध और कोहरा अब भी हटने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की सड़कों पर दृश्यता कम होने से यातायात ही नहीं ट्रनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है। आलम यह है कि सोमवार को भी दिल्ली-फरीदाबाद-मुम्बई व आगरा रूट पर जाने वाली पंजाब मेल, सचखण्ड एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस समेत एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक से 3 घंटे की देरी से पहुंची। इससे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। लम्बे इंतजार के बाद जब टे्रन आई तो यात्रियों में अपने कोच तक पहुंचने के लिए भगदड़ मच गई। 

ये ट्रेनें हुईं लेट 
पश्चिम एक्सप्रेस 2 घंटे, कोसीकला हजरत निजामुद्दीन 15 मिनट, हिमसागर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमृतसर नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, तूफान एक्सप्रेस 3 घंटे, गोल्डन टैम्पल मेल एक्सप्रेस 2 घंटे, कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आधा घंटा, हजरत निजामुद्दीन-पलवल एक्सप्रेस 20 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 1 घंटे, पंजाब मेल 3 घंटे, हिमसागर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से पहुंची।