गुडग़ांव कैनाल के निकट सैक्टर-3 में मिला अजगर

8/18/2018 11:37:37 AM

फरीदाबाद(ब्यूरो):  सैक्टर-3 में गुडगांव कैनाल के साथ एक 8 फुट का अजगर निकलने के कारण अफरा तफरी मच गई। सैक्टर तीन पुलिस चौकी इंचार्ज रामनाथ ने सुझबुझ का परिचय देते हुए तीन घंटे की मशक्कत के बाद ए.एस.आई. क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 सुरेन्द्र डागर के सहयोग से लगभग आठ फुट लम्बे अजगर को जिंदा पकडऩे में सफलता हासिल की। 

उल्लेखनीय है कि सैक्टर तीन व प्रेम नगर झुग्गियों के बीचों-बीच गुडग़ांव कैनाल बह रही है। प्रेम नगर व सैक्टर तीन में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। नहर में पानी ना होने के कारण अजगर तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी वहां गुजर रहे रतन लाल राणा ने तुरंत सूचना सैक्टर तीन चौंकी इंचार्ज रामनाथ को दी। मौके पहुंच कर तुरंत कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी ने सैक्टर 85 क्राईम ब्रांच में कार्यरत और अजगर पकडऩे में माहिर ए.एस.आई. सुरेन्द्र डागर को फोन घटना स्थल पर बुलवा लिया। उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए सुरेन्द्र डागर ने स्थानीय निवासी आकाश के सहयोग आठ फुट लम्बे अजगर को पकड़ लिया। 

पुलिस विभाग के कर्मचारी एएसआई समय सिंह, ई.ए.एस.आई. सुरेश कुमार, आजाद सिंह व सिपाही प्रवीन कुमार ने बड़ी मुश्किल जमा हुईं भीड़ को काबू किया।
 

Deepak Paul