सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक 17 को

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजैक्ट डायरैक्टर डा.राकेश गुप्ता 17 जनवरी को दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की वीडियो कान्फ्रैंस के जरिए समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन देंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डा.राकेश गुप्ता सभी जिलों के उपायुक्तों व विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से वीडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से रू-ब-रू होंगे और उनके जिलों में परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 

इस दौरान वे पी.एन.डी.टी., एम.टी.पी. एक्ट, पोक्सो एक्ट, सी.एम. विंडो, शिवधाम नवीनीकरण योजना, स्ट्रे कैटल मैनेजमैंट, हरपथ योजना, अंत्योदय सरल परियोजना, स्वच्छ सर्वेक्षण, सार्वजनिक पुस्तकालयों का नवीनीकरण व सक्षम हरियाणा योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static