रोवर रेंजर टीम का किया जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वागत

6/19/2019 9:31:39 AM

फरीदाबाद(ब्यूरो): बच्चों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से उन्हें नया बल मिलता है। प्रोत्साहन से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को और निखारने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। यही प्रतिभाएं प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर लौटती हैं तो लोगों को अधिक प्रसन्नता होती है। ये बात मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में आयोजित राष्ट्रीय रोवर रेंजर समागम में द्वितीय स्थान पर आए बच्चों को आशीर्वाद देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर वर्मा ने अपने कार्यालय में रोवर रेंजरों एवं टीम लीडरों का स्वागत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने नए आयाम स्थापित किए हैं जिससे शिक्षा विभाग का गौरव बड़ा है। उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत और अन्य विधाओं में भी रूचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करें। हरियाणा प्रदेश का नेतृत्व कर रही फरीदाबाद की टीम देश में द्वितीय स्थान पर रही। यह सूचना सुनते ही वे गौरवान्वित हो गईं। इस अवसर पर बी. टी. सी. स्काउट डॉ. रूद्र दत्त शर्मा, डी. ओ. सी. सरोज बाला एवं देशराज उपस्थित थे।

kamal