रेत माफिया ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार किया जानलेवा हमला

9/4/2018 1:12:59 PM

पलवल(ब्यूरो): यमुना से चोरी की गई रेती से भरे तीन ओवरलोड डंपरों को जब पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो एक डंपर चालक ने पुलिस की पीसीआर में टक्कर मार दी तथा दो डंपरों के चालकों ने पुलिस पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। अपने आप को घिरता देख तीनों चालक डंपरों को छोड़कर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक चालक को पकड़ लिया। कैंप थाना पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ  विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी नरेंद्र के अनुसार कैंप थाना में कार्यरत ईएएसआई केशवदत्त ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत एक सितम्बर को अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। असावटा गांव की तरफ  से तीन ओवरलोड डंपर आते दिखाई दिए, जिनमें रेती भरी हुई थी। 

पुलिस ने आगे वाले डंपर को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए पुलिस पीसीआर में टक्कर मारी। जिससे पीसीआर क्षतिग्रस्त हो गई तथा चालक को भी चोट आई। इसी दौरान पीछे से आ रहे 2 अन्य डंपर चालकों ने भी पुलिस पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पीसीआर चालक की सूझबूझ से वे बच गए। पुलिस ने डंपरों का पीछा किया तो डंपर चालक अपने आप को घिरता देख डंपरों से कूदकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर एक चालक को पकड़ लिया जिसने अपना नाम सोहना के जखोपुर गांव निवासी जयभगवान बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Deepak Paul