छात्रों को नए सत्र से मिलेगा अतिरिक्त सीटों का तोहफा

1/18/2019 12:22:39 PM

फरीदाबाद (ब्यूरो ): नए सत्र में शहर के कई छात्रों के लिए कॉलेजों में दाखिले की दौड़ आसान हो सकती है। दरअसल, केंद्रीय सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों के नौकरी और शिक्षा में आरक्षण दिए जाने के संशोधन बिल को मंजूरी दिए जाने के बाद संस्थानों में सीटे बढ़ाने का फैसला लिया है। इसका सीधा लाभ प्रदेशभर के कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों को भी मिलेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछले लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने का फैसला लागू करने की घोषणा कर चुके हैं। इसके तहत देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में 25 फीसदी सीटें बढ़ा दी जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) की बैठक में ये फैसला लिया गया है। 

सत्र 2019-20 से लागू होगा फैसला : सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2019-20 से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सीटें बढ़ा दी जाएंगी। प्रदेश में एमडीयू के लिए दाखिले की दौड़ जून से शुरू होनी है। सीटें बढऩे के बाद जिले के छात्रों को कॉलेजों में दाखिला मिल सकेगा। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में भी सीटें बढऩे से कई छात्र दाखिला ले सकेंगे। इस फैसले से सामान्य वर्ग के छात्र काफी खुश हैं। 

Deepak Paul