सीएम खट्टर ने किया इंटरनेशनल फेयर का उद्घाटन...अभिनेता धर्मेंद्र भी रहे मौजूद

2/1/2016 4:40:28 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में 30वां अंतर्राष्ट्रीय हस्त शिल्प सूरजकुंड मेले का आज से आगाज हो गया है। मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। खट्टर के साथ केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु समेत फ़िल्म स्टार और हरियाणा के ब्रांड एम्बेस्डर धर्मेंद्र मौजूद रहे। धर्मेंद्र ने समूचे मेले का दौरा किया और सूरजकुंड में सभी का जोरदार स्वागत किया गया। इस साल तेलंगाना को थीम राज्य बनाया गया है और इसमें 20 देश शिरकत कर रहे हैं।

मेले में पहली बार जापान और चीन पार्टनर कंट्री बनी है। इनमें चीन, जापान के अलावा श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, कांगो, मिस्र, थाईलैण्ड, मालदीप, रूस, किर्गिस्तान, वियतनाम, लेबनान, तुर्कमेनिस्तान, मलेशिया और बांग्लादेश शामिल हैं। खट्टर व धर्मेंद्र ने अपना घर में  खाट पर बैठकर मेले का आनंद लिया। आपको बता दें कि ये मेला 15 दिन तक होता है।