पेटीएम ब्लॉक होने की कही बात, खाते से निकाले 9 हजार

12/2/2017 11:51:32 AM

फरीदाबाद(पंकेस):चावला कालोनी में रहने वाली एक महिला को एक अज्ञात बदमाश ने पेटीएम का अधिकारी बन कर फोन कर दिया। आरोपी ने पेटीएम को ब्लॉक होने की बात कह कर संबंधित जानकारी ले ली। बाद में आरोपी ने उसके खाते से नौ हजार रुपए स्थानांतरित कर लिए। पीड़िता की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पूर्वी चावला कालोनी में रहने वाली शालिनी गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहती है।

उसके परिवार के लोग शहर में अपना कामधंधा करते है। उसने अपनी सुविधा के लिए मोबाइल पर पेटीएम चालू करवाया हुआ है। वह अपने घर में ही मौजूद थी। तभी एक व्यक्ति ने खुद को पेटीएम का अधिकारी बताते हुए उसे फोन कर दिया। फोन करने वाले ने बताया कि उसका पेटीएम अकाउंट ब्लॉक हो गया है। उसे दोबारा चालू करने के लिए वह इससे संबंधित जानकारी मांगने लगा। मजबूरी में उसने आरोपी को जानकारी दे दी। बाद में आरोपी ने उसके खाते से नौ हजार रुपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए।