सरकारी स्कूलों के शिक्षक गांव-गांव ढ़ोल बजाकर करेंगे सुविधाओं का बखान

3/17/2019 11:25:27 AM

फरीदाबाद (सुधीर राघव): सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए 23 मार्च से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग इसे प्रवेश उत्सव के रूप में मनाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों के तहत उन्हें कहा गया है कि वह स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का बखान ढ़ोल बजाकर करें। उनके बैनर बनवाकर गांवों की गलियों व स्कूल के प्रांगण में लगवाएं, जिससे अभिभावक को पता चले कि स्कूल में बच्चों को यह सुविधाएं मिल रही है।

गौरतलब है कि फरीदाबाद जिले में 239 प्राथमिक स्कूल,  41 मडिल स्कूल, हाईस्कूल 30 और 60 सीनियर सकेंडरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में 60 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हॅैं। इनमें से सबसे ज्यादा प्राइमरी स्कूलों में 44 हजार के आसपास बच्चे पढ़ रहे हैं। इसलिए 23 मार्च से साल 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसके लिए स्कूलों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षा विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया है कि निजी स्कूलों ने बच्चों को खीचने के लिए मार्च में ही प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे अभिभावकों में यह भ्रम पैदा हो जाता है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को सही से पढ़ाया नहीं जाता। वहां कुछ सुिवधाएं नहीं मिलती। 

kamal