दसवीं का साइंस का पेपर हुआ वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:08 AM (IST)

हथीन (ब्यूरो):  हरियाणा शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा का साईंस का पेपर वायरल हो जाने से कई सैंटरों पर जमकर नकल चली। परीक्षा केन्द्रों पर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस न होने के कारण नकल कराने वाले बाहरी तत्वों के बुलंद हौंसले देखे गए।हालांकि जो भी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे वे बेचारे दौड दौड कर बाहरी तत्वों को भगाने में लगे हुए थे, लेकिन बाहरी तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। सोमवार को दसवीं कक्षा का साईंस का पेपर था।

दोपहर करीब एक बजे व्हाट्सएप पर साईंस का पेपर वायरल हो गया। पेपर वायरल होते ही कई परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने वाले बाहरी तत्वों की भारी भीड़ जुटने लगी और नकल की पर्चियां बना बना कर परीक्षार्थियों को पहुंचानी शुरू कर दी । जिसके चलते जमकर नकल चली। एसडीएम वकील अहमद ने एक परीक्षा केन्द्र में नकल की पर्ची सहित एक परीक्षार्थी को पकडा और उसका केस बना दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

static