यमुना की तलहटी में बने मकानों को खाली करवाया

8/21/2019 11:16:34 AM

फरीदाबाद: यमुना में बाढ़़ से जिन गांवों की आबादी में पानी घुसने की संभावना है, वहां के ग्रामीणों को मंगलवार की शाम को अरुआ, नंगला, मोठूका और छांयसा के सरकारी स्कूल में ठहराने की व्यवस्था की गई है। स्थिति होने तक सामान्य उन्हें यहीं पर रखा जाएगा। यहीं उनके सोने-खाने की व्यवस्था की गई है। स्कूलों में बिजली और पंखों का प्रबंध किया गया है।

इन सबको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीमें भी तैनात की गई हैं, ताकि किसी के अस्वस्थ होने पर तुरंत इलाज मिल सके। सभी गांवों में सरकारी कर्मचारी तैनात हैं। अधिकारी भी हर घंटे की रिपोर्ट ले रहे हैं और उपायुक्त के माध्यम से ये रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जा रही है।

Isha