वीटा प्लांट ने तीन रुपए घटाए दूध के दाम

2/8/2016 7:06:32 PM

फरीदाबाद (फौजदार) : बल्लभगढ़ वीटा डेयरी दूध प्लांट के किसानों के दूध का भाव सरकार ने तीन रुपए लीटर के घटा दिया। इससे पशुपालकों व डेयरी संचालकों में नाराजगी है। भाव घटाने का कारण दूध का उत्पादन बढऩा बताया जा रहा है। 

हरियाणा वीटा डेयरी ने गांवों से दूध खरीदने के लिए सहकारी समितियां बनाई हुई हैं। डेयरी पशुपालकों से इन समितियों के माध्यम से दूध खरीदती है। प्लांट पशुपालकों को फैट के हिसाब से भुगतान करता है। जिस किसान के दूध में फैट अधिक होता है उसे उतना ही अच्छा भाव दिया जाता है। अब सरकार ने किसान से खरीदने वाले दूध का भाव तीन रुपए लीटर घटा दिया है। इस मामले में किसानों ने सहकारी समितियों के निदेशक मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह डागर से भी शिकायत की है। 

डागर ने वीटा प्लांट के अधिकारियों से बातचीत की,लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया। इस बारे में बल्लभगढ वीटा मिल्क प्लांट के महाप्रबंधक आरपी शर्मा का कहना है कि दूध का भाव प्लांट के स्तर पर नहीं घटाया गया है। ये फैसला सरकार की तरफ से किया गया है। आजकल दूध का उत्पादन ज्यादा हो रहा है। दूध की उपलब्धता को देखते हुए सरकार ने भाव कम किए है।