पंचायत चुनाव की तैयारियां हुई शुरु, जम्मू कश्मीर से मंगवाई गई मत पेटियां

3/22/2021 3:15:03 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति ने भले ही जोर ना पकड़ा हो मगर चुनाव आयोग अब इसके लिए तैयारियों में जुट गया है।पं चायत चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर से 1244 मत पेटियां बल्लभगढ़ ब्लॉक में मंगाई गई है। बल्लभगढ़ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार की निगरानी में इन सभी बेटियों को यहां पर रखवाया गया है। पंचायत अधिकारी की मानें तो चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं जिले में दो नई पंचायतों का गठन भी किया गया है जल्द ही सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सभी चुनावी कार्यों को पूरा किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनावों को लेकर सरकार गंभीर है और यही वजह है कि चुनाव के लिए मत पेटियों को एकत्रित करना शुरू कर दिया गया है, इन पेटियों में से 663 का इस्तेमाल बल्लभगढ़ ब्लॉक में होगा जबकि 582 पेटियां तिगांव ब्लॉक के लिए मंगाई गईं हैं, तिगांव ब्लॉक में जगह कम होने की वजह से इन्हें भी बल्लभगढ़ में ही स्टोर किया गया है। सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रशासन पंचायत चुनावों को लेकर जरूरी काम समय रहते निपटा रहा हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar