बिना ट्रीटमेंट के नहर में जा रहा सीवर का गंदा पानी, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

3/5/2020 12:41:01 PM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : आगरा व गुरुग्राम नहर में रोजाना टैंकर सीवर का पानी बगैर ट्रीट किया हुआ डाल रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता की वजह से ऐसे टैंकर चालकों पर लगाम नहीं लग सकी है। अक्सर नहरपार की सोसायटियों से सीवर का पानी आगरा नहर में डालते हुए टैंकर देखे गए हैं। अब बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग, आगरा नहर पर बने पुराने पुल से टैंकर सीवर का पानी फेंकते हैं। इससे नहर का पानी दूषित होता है। टैंकर चालकों की इस करतूत की वजह से हजारों एकड़ जमीन में दूषित पानी पहुंच रहा है।

गौरतलब है कि लाखों किसानों के लिए जीवनदायनी आगरा व गुरुग्राम नहर में पानी दूषित होने का एक कारण टैंकर चालक भी हैं। नहरपार बसे हुए गांव में सीवर लाइन नहीं डाली गई है। इसलिए सभी ने सोख्ता गड्ढे बनवाए हुए हैं। अधिकतर गड्ढे अब नीचे से पक्के बनाए जाने लगे हैं जो समय-समय पर भर जाते हैं। टैंकर इन गड्ढों के गंदे पानी को भरकर गुरुग्राम व आगरा नहर में डालते हैं। इसके अलावा कुछ फैक्ट्रियों से भी केमिकलयुक्त पानी नहर में डाला जाता है। यही कारण है कि आगरा नहर का पानी काला रहता है। 

Isha