युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 09:48 AM (IST)

फरीदाबाद/पलवल(ब्यूरो): हथीन थाना क्षेत्र के गांव जनाचौली में गोलियों से भूनकर 25 वर्षीय अनिल की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद व एक अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अनिल की हत्या गैंगवार में हुई है और उसे घर में घुसकर 13 गोलियां मारी गई हैं। जबकि पुलिस ने मौके से करीब 20-25 खोल भी बरामद किए हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए मृतक के परिजनों ने रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आगरा चौक पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे के बाद पुलिस के समझाने पर पीड़ितों ने जाम को खोला।

गौरतलब है कि शनिवार देर रात को पलवल के गांव जनाचौली निवासी अनिल को उसके ही घर में घुसकर बदमाशों ने गालियों से भून दिया था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बदमाशों ने उसे 13 गोलियां मारी और मौके से हवाई फायर करते हुए फरार हो गए थे। जब बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे। तो मृतक अपने घर की गैलरी में गांव के कुछ युवकों के साथ बैठा हुआ था और अंदर घर में उसकी मां काम कर रही थी। मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि उसके भाई की हत्या साजिश के तहत की गई। जबकि जिन लोगों ने उसकी हत्या की है। उसके भाई का उन लोगों से कोई लेना देना नहीं था।

इतना नहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत के गंभीर आरोप लगाए और जब पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहा तो पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपनी टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजी हुई हैं। इस बात को लेकर अस्पताल में परिजन भड़क गए और आगरा चौक पर जाम लगा दिया और कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी। तब तक वो मृतक के शव को नहीं उठाएंगे। परिजनों ने आगरा चौक पर जाम करीब 12 बजे लगाया और करीब एक घंटे तक लगा रहा। पुलिस के द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खोला गया।

वहीं हथीन थाना प्रभारी जयराम ने बताया कि धमाका निवासी अंकित पंडि़त ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। अंकित, मंटप व ललित व एक अज्ञात सहित चार बदमाशों के नाम सामने आए हैं। जिन्होंने घर में घुसकर अनिल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। अंकित व कुशलीपुर निवासी मन्नु के बीच जो गैंगवार चल रही है। उस गैंगवार के तहत ही अनिल की हत्या की गई है। अब मृतक अनिल इस गैंगवार का शिकार क्यों हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की मां रामबती की शिकायत पर उक्त बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले में चार टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static