तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

11/10/2017 1:09:03 PM

फरीदाबाद(सूरजमल):राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 11 के तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य सड़क दुर्घटना एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में रहने वाले किशन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि यहां अपने परिवार के साथ रहता है और वह फरीदाबाद में ही स्थित एक कंपनी में कार्य करता है। उसका रिश्तेदार शिवशंकर भी उसके पड़ोस में ही रहता है। शिवशंकर शहर में ही स्थित एक अन्य कंपनी में नौकरी करता था।

मंगलवार को उसका रिश्तेदार शिवशंकर कंपनी जा रहा था। सेक्टर 11 के निकट राष्टीय राजमार्ग पर रोड पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान शिवशंकर की मौत हो गई। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में बल्लभगढ़ के मलेरना रोड पर बुधवार को एक डंपर ने पैदल जा रहे पलवल के औरंगाबाद गांव के निवासी सतेंद्र को टक्कर मारकर घायल कर दिया।