कीटनाशकों की 102 पेटियां पकड़ीं

12/3/2015 3:45:11 PM

फतेहाबाद :  बडोपल गांव मे क्रषि विभाग की टीम ने छापा मार कर सरकारी कीटनाशकों की 102 पेटियां पकडी हैं। बताया जाता है कि ये कीटनाशक सब्सिडी पर किसानों को दिए जाने थे। इन पे​टियों पर सरकारी मार्का लगा है। इनकी कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है।  विभाग ने नकली कीटनाशक से भरी टाटा एस गाडी को काबू किया है। यह कुरुक्षेत्र से आ रही थी। विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली और गाड़ी का पीछा किया और फतेहाबाद के गाव बड़ोपल के पास गाड़ी को काबू कर लिया। कृषि विभाग द्वारा इस गाड़ी को बडोपल स्थित चौकी में ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कीटनाशक खेप में नामी कम्पनियो की कीटनाशक मिली है,इसे किसानों को कम रेट पर दिया जाना था। बताया जा रहा है कियह नकली है और इस पर सरकारी मार्का लगा है।

जब इस मामले में कृषि अधिकारी इंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर गाड़ी की चेकिंग की तो उनके पास 121 पेटियों के बिल बरामद हुए और 121 में से केवल 102 पेटी दवा ही  मिली है और 19 से कीटनाशक गायब मिली है। इन दवाइयो पर पर सरकारी मार्का लगा और ये प्राइवेट दुकानों बिकने जा रही थीं। इस कीटनाशक खेप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।