चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार

11/24/2017 3:19:51 PM

फतेहाबाद(मदान):भट्टू पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर गांव खाबड़ाकलां में नाकाबंदी कर 2 व्यक्तियों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों के खिलाफ  ए.एस.आई. देवी लाल की शिकायत पर चोरी करने व चोरी का मोटरसाइकिल रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भट्टूकलां थाना के सहायक उपनिरीक्षक देवी लाल के नेतृत्व में ई.ए.एस.आई कुलदीप सिंह इत्यादि की टीम गश्त दौरान बस स्टैंड प्रेम नगर खाबडाकलां मौजूद थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पवन निवासी झान्झनी जिला चुरू, राजस्थान व सुरजीत उर्फ  मान्डिया निवासी गांव खाबडाकलां के पास चोरी का एक मोटरसाइकिल है और मोटरसाइकिल बेचने के लिए फतेहाबाद जाएंगे। 

अगर नाकाबंदी की जाए तो दोनों चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू आ सकते हैं। सूचना मिलते ही टीम ने वहीं नाकाबंदी शुरू कर दी और थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति सवार खाबड़ाकलां गांव की तरफ से आते दिखाई दिए जिनको दूर से ही रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर चलने लगे। पुलिस ने तत्परता से दोनों व्यक्तियों को काबू किया जिन्होंने अपनी पहचान पवन व सुरजीत उर्फ  मान्डिया के रूप में दी। मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर दोनों पुलिस को कागजात पेश नहीं कर सके और पुलिस का कागजात बारे कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया। पुलिस ने दोनों को तुरंत चोरी करने व चोरी का सामान रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया। दोनों पर भट्टू थाना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने अदालत में पेश कर दिया।