डेंगू के 3 केस आए पॉजीटिव

12/8/2019 2:13:36 PM

टोहाना (वधवा): क्षेत्र से 3 और डेंगू पीड़ित मरीज मिलने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत टीमों को मरीजों के वार्डों में भेजकर जांच आरंभ कर दी है।  कल्याण नगर व 2 अन्य स्थानों से 3 लोगों का डेंगू टैस्ट पॉजीटिव आने पर विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई ।

इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। फ्रिज, कूलर, गमले, छत पर रखी खुली वस्तुएं आदि में पानी जमा होने पर तुरंत खाली करें अगर किसी स्लम बस्ती में घरों के आसपास पानी जमा है तो उसमें तेल डालें ताकि डेंगू का लारवा पैदा न हो। सर्वे के दौरान कल्याण नगर में एक घर में बुखार का एक मरीज मिला है, जिसे तुरंत दवाई दे दी गई। एक घर में डेंगू का लारवा मिला है जिसे नोटिस थमा दिया गया है।  इसी तरह कृष्णा कालोनी में भी 47 घरों का सर्वे किया गया, लेकिन कोई भी बुखार का मरीज नहीं मिला और न ही किसी घर में लारवा मिला है।

Isha