105 ग्राम हैरोइन सहित 4 युवक काबू

2/18/2018 1:42:40 PM

फतेहाबाद(ब्यूरो): नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध शाखा फ तेहाबाद पुलिस ने गांव बडोपल के पास नाकाबंदी व चैकिंग दौरान एक गाड़ी से 105 ग्राम हैरोइन बरामद की। मौके पर गाड़ी में सवार चारों युवकों को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी अनुसार अपराध शाखा प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम बडोपल पुलिस चौक के सामने नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। 

इस दौरान एक गाड़ी हिसार की तरफ  से आती दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक सामने पुलिस को देखकर गाड़ी वापस मोडऩे लगा। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को घेरकर उसमें सवार 4 युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपनी पहचान सुखविन्द्र व जस निवासी ढाणी सतनाम सिंह रानियां जिला सिरसा, राकेश निवासी बाईयां जिला सिरसा व शंकर निवासी चूड़ीवाला जिला अबोहर, पंजाब के रूप में हुई।जांच करने पर गाड़ी से पुलिस को हैरोइन बरामद हुई जिसका वजन करने पर 105 ग्राम निकला। पुलिस ने गाड़ी व हैरोइन कब्जे में लेकर चारों को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत काबू कर सदर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज कर लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही थी।