नशे के विरोध में ‘आप’ ने डी.सी. को सौंपा ज्ञापन

6/15/2019 10:27:25 AM

फतेहाबाद (ब्यूरो): जिले में बढ़ रहे हैरोइन व स्मैक के नशे के विरोध में शुक्रवार को आज आम आदमी पार्टी ने डी.सी. के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के सदस्यों ने नशा रोकने के लिए स्पैशल यूनिट के गठन की मांग क ी।

ज्ञापन में आप सदस्यों ने बताया कि पिछले 2-3  सालों से जिले में हैरोइन, स्मैक व अफीम का नशा बढ़ रहा है और नशे की पूर्ति के लिए युवा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन चोरी व लूट के 3-4 तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट के 6-7 मुकद्दमें दर्ज हो रहे हैं। 12 से 20 साल के युवा भी नशे की चपेट में आए हुए हैं। महिलाएं व युवतियां भी नशा बेचने लगी हैं, इसलिए पुलिस को अपने स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने चाहिएं व इसके लिए स्पैशल यूनिट का गठन किया जाए।  साथ ही लंबे समय तक नशामुक्ति शिविर लगाए जाएं।

Isha