लॉक डाऊन में नियमों की अवेहलना करने वालों पर प्रशासन सख्त, काटे चालान

5/14/2020 4:43:53 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : लॉक डाऊन 3.0 में मिली राहत में लोग बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी करने में लगे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन अब सख्ती दिखाने लगा है। प्रशासन ने आज नियमों की अवेहलना करने वाले दर्जनभर दुकानदारों के चालान काटे और जुर्माना किया। शहर की मोबाइल मार्केट में दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। मोबाइल मार्केट में जहां ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे। वहीं दुकानदार भी नियमों की पालना नहीं कर रहे थे। कई दुकानदारों और ग्राहकों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाए हुए थे।

बताया जा रहा है कि नियमों की अनदेखी करने और सरकारी आदेशों को दरकिनार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने आज दर्जनभर दुकानदारों के चालान काटे और सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा वे नियमों की अवेहलना करते नजर आए तो दुकानें बंद करवा दी जाएंगी। बता दे कि फतेहाबाद की मोबाइल मार्केट में हर समय भारी भीड़ जमा रहती है जिससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है।

Edited By

Manisha rana