एंटी नारकोटिक की टीम ने गश्त के दौरान की कार्यवाही, 5 किलो 200 ग्राम चूरा-पोस्त सहित 1 काबू

9/23/2020 2:56:57 PM

फतेहाबाद : नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए नियुक्त एंटी नारकोटित स्टाफ पुलिस ने खुम्बर गांव से एक व्यक्ति बच्चन सिंह उर्फ काला निवासी गांव नकटी को चूरा-पोस्त सहित काबू किया है। 

जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक स्टाऱ की टीम गश्त दौरान सरकारी गाड़ी पर खान मोहम्मद, ढाणी छतरिया, नुरकी अहली होते हुए खुम्बर माइनर पर पहुंची तो खुम्बर गांव की तरफ से उक्त आरोपी अपने हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लाता दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर इस रोक कर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से 5 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इस बार आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत हिसार जेल में भेज दिया है।  

Manisha rana