देवर-भाभी ने खेली ऐसी चालाकी कि दूसरा व्यक्ति...

8/30/2015 4:00:13 AM

फतेहाबाद (मदान): गांव धारनियां निवासी एक व्यक्ति से पूरे पैसे लेकर भी फ्लैट की रजिस्ट्री न करवाने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। नामजद दोनों आरोपी आपस में देवर-भाभी बताए जा रहे हैं। 

 
इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत करते हुए पवन कुमार निवासी गांव धारनियां ने बताया कि उसने राजेश निवासी मुकलान जिला हिसार से एक फ्लैट खरीदा था और यह फ्लैट राजेश की भाभी पिंकी के नाम था। आरोपी राजेश द्वारा यह फ्लैट दिसम्बर 2013 में बेचने के बाद 6 महीने के अंदर रजिस्ट्री करवाने का वायदा किया था और बकायदा इसके लिए फुल पेमैंट एग्रीमैंट भी हुआ था लेकिन आरोपियों ने अभी तक रजिस्ट्री नहीं करवाई है। 
 
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसने इस फ्लैट के लिए आरोपियों को 15 लाख रुपए दिए थे। जब आरोपियों से उसने रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा था तो आरोपी आनाकानी करने लगे। जिस पर पीड़ित ने पुलिस को सूचित कर दोनों के खिलाफ  शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।