समैण के ग्रामीणों का बड़ा फैसला, जब तक आंदोलन चलेगा तब तक गांव में कोई बिजली विभाग से न आएं

2/28/2021 4:06:27 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कृषि कानूनों के खिलाफ शुरु हुए किसानों का आंदोलन को तीन माह का समय हो चुका है। किसान अलग अलग तरीकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। अब जिले के गांव समैण में ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि गांव में बिजली निगम के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को नहीं घुसने देंगे। ग्रामीणों ने साफ किया है यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी गांव में आता है तो वह अपनी जानमाल का स्वयं जिम्मेवार होगा।

दरअसल गांव समैण में आज एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में ग्रामीणों ने एकमत होते हुए निर्णय लिया है कि सरकार जब तक आंदोलन कर रहे किसानों की नहीं सुनती है तब तक ग्रामीण सरकार और सरकार के नुमाईंदों का विरोध करते रहेंगे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने फैसले लेते हुए साफ किया है कि बिजली निगम का कोई कर्मचारी अथवा अधिकारी गांव में न आए। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी गांव में चैकिंग के लिए आता है तो वह अपनी जान माल का स्वयं जिम्मेवार होगा।

इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि वह सरकार से जुड़े नेताओं का पहले ही बहिष्कार कर चुके हैं। भाजपा और जेजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का गांव में आनेपर प्रतिबंध लगा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार लगातार किसानों की अनदेखी करती आ रही है अब किसान सरकार के खिलाफ असहयोग करेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार और प्रशासन की आगे की रणनीति क्या होगी?

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana