वाहनों के शीशों से उतारी काली फिल्में, काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 10:49 AM (IST)

रतिया (झंडई): जिला पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश पर आज यातायात पुलिस ने रतिया के गांव तेलीवाड़ा रोड पर विशेष नाकाबंदी करते हुए वाहनों की जांच-पड़ताल की और विशेषकर काली फिल्म वाले वाहनों के चालान भी काटे। सब इंस्पैक्टर शंकर लाल के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कांस्टेबल यशविन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, मनजीत सिंह, सतपाल कुमार व सरवन कुमार आदि ने जैसे ही उपरोक्त गांव के रोड पर नाकाबंदी शुरू की तो उपरोक्त मार्ग से गुजरने वाले उन वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, जिनके पास दस्तावेज पूरे नहीं थे।

उपरोक्त टीम ने नाकाबंदी के दौरान अनेक वाहनों की तलाशी भी ली और इसके साथ-साथ जिन वाहनों के शीशों पर काली फिल्म आदि चढ़ाई हुई थी, उन वाहनों के न केवल अपनी देख-रेख में ही फिल्में उतारी गई, बल्कि उनके चालान काट कर मौके पर जुर्माने भी वसूले गए। इसके अलावा टीम ने बिना हैल्मेट व बिना दस्तावेज से चलने वाले दोपहिया वाहनों पर भी अपना शिकंजा कसा और उनके भी चालान काटे। सब इंस्पैक्टर ने बताया कि पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश पर उनका अभियान निरंतर इसी तरह जारी रहेगा और बिना दस्तावेजों से चलाने वाले वाहनों के चालान भी काटे जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static