फ्रिज में विस्फोट, बाल-बाल बचा परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:17 AM (IST)

भूना(पवन): सोमवार रात को वार्ड-12 के एक घर में फ्रिज में हुए विस्फोट के कारण काफी नुक्सान हो गया। परिवार के मुखिया ने बताया कि उक्त घटना में पूरा परिवार बाल-बाल बचा है। विस्फोट रात को 1 बजे के करीब हुआ।विस्फोट के धमाके की आवाज सो रहा पूरा परिवार सहम गया। उठकर देखा तो फ्रिज का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था तथा फ्रिज भी क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा था। वार्ड के एम.सी.प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है कि कम-ज्यादा बिजली के चलते ही फ्रिज में विस्फोट हुआ है। 

उनके वार्ड में बिजली बार-बार आती-जाती रहती है तथा 2 फेस की लाइट हमेशा डिम ही रहती है। कई बार निगम अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है, लेकिन विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया जा रहा। पार्षद प्रतिनिधि का कहना था कि फ्रिज में हुए विस्फोट के चलते गरीब परिवार का काफी नुक्सान हुआ है। उक्त घटना के कारण पूरा परिवार बाल-बाल बचा है। निगम अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति में सुधार करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static