कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मां-बेटा समेत तीन घायल

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 05:12 PM (IST)

फतेहाबाद: गांव झलनियां के पास शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल गांव खजूरी जाटी निवासी विजय, सुखबीर और उसकी मां गीता को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

मामले के मुताबिक गांव खजूरी जाटी निवासी विजय, सुखबीर और गीता मोटरसाइकिल पर फतेहाबाद आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव झलनियां के पास कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम में दी। एंबुलेंस के द्वारा घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static