एफ.डी. की मैच्युरिटी के बाद भी कम्पनी से नहीं मिली राशि, मामला दर्ज

4/18/2019 12:58:12 PM

फतेहाबाद (मदान): गांव धांगड़ की एक महिला ने एक कम्पनी पर एफ.डी. की मैच्युरिटी के बाद भी राशि न देने के आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर सदर पुलिस ने कम्पनी पर बुधवार धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकत्र्ता महिला कृष्णा देवी निवासी गांव धांगड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने मॉडर्न विजन एग्रो इंडिया लिमिटेड कम्पनी में 8 लाख रुपए की एक एफ.डी. गत 11 अप्रैल 2013 को करवाई थी जिसकी मच्युरिटी 11 जुलाई 2018 को हो चुकी है।

एफ.डी. में उसने पूरे 8 लाख रुपए भर दिए थे जिसकी एवज में कम्पनी ने उसे 3 लाख रुपए बॉन्ड की फोटो कॉपी दी, जबकि असली बॉन्ड कम्पनी ने अपने पास रख लिया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह जब भी अपने पैसे लेने जाती है तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है, जबकि उसे बताया गया था कि एफ.डी. के 5 साल पूरे होने के बाद आपको 8 लाख रुपए के 16 लाख रुपए दिए जाएंगे। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राशि दिलवाने की मांग की है। फिलहाल सदर पुलिस ने कम्पनी के खिलाफ धारा 420 व 406 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

Shivam