Corona : 1149 लोगों की रिपोर्ट में रतिया में 2 व भूना में 1 व्यक्ति मिला संक्रमित

2/25/2021 4:11:01 PM

फतेहाबाद : कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस जिले में एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को फतेहाबाद में आई 1149 लोगों की रिपोर्ट में रतिया में 2 व भूना में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसी के साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर4736 हो गई है। इनमें से 4608 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 119 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ठीक होने पर एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया तथा जिले में विभाग की टीम ने 216 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे हैं जिनकी रिपोर्ट आज आएगी। अब जिले में कोरोना के 9 एक्टिव केस हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

वहीं जिले में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना से बचाव के टीके की दूसरी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज लगाने का कार्य जारी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 5 सेंटरों पर 94 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी तथा 16 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज लगाई। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से मास्क लगाने, भीड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने तथा कर्मचारियों से नंबर आने पर टीका लगवाने की अपील की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana