ओलावृष्टि से नष्ट फ सल के मुआवजे की मांग

4/20/2019 11:05:48 AM

टोहाना(वधवा): गांव पिरथला में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग की है। इस दौरान गांव के प्रमुख समाजसेवी डा. दलबीर सिंह ने कहा कि बुधवार को अचानक आई आंधी तूफान में ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है तथा गेहूं की पकी फ सल बर्बाद कर दी है। उन्होंने कहा कि गांव पिरथला क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपना दुख दर्द सरपंच प्रतिनिधि डाक्टर दलबीर को सुनाया।

उनकी समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर सर्वे करवाने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान खेतों में जाकर देखा गया कि गेहूं सिट्टे बुरी तरह नष्ट हो चुके थे और बरसात का पानी भरा हुआ था। इस अवसर पर हरचरण सिंह मांग राम गोदारा शिवदत्त गोदारा रामस्वरूप धारा कुलदीप आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

kamal