मिनी खेल स्टेडियम की दशा सुधारने की मांग

2/11/2019 12:51:57 PM

रतिया(पंकेस): गांव रतनगढ़ स्थित मिनी खेल स्टेडियम लंबे अरसे से सुविधाओं की बाट जोह रहा है। गांव में करीब 6 एकड़ में पिछले कई वर्षों से खेल स्टेडियम बना है। देखरेख व साफ-सफाई के अभाव में स्टेडियम के आधे भाग में गंदगी व गोबर आदि के ढेर लगे हुए। बरसात के दिनों में स्टेडियम तालाब का रुप धारण कर लेता है। खिलाडिय़ों ने बताया कि प्रशासन व सरकार द्वारा और सुविधाएं देना सुविधाएं न देने के कारण स्टेडियम केवल नाम का ही स्टेडियम बनकर रह गया है।

स्टेडियम में मौजूदा समय में खरपतवार व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। स्टेडियम में कोई सुविधा न होने के कारण क्षेत्र की युवा पीढ़ी खेलों से वंचित हैं। खिलाडिय़ों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्टेडियम में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। 

Deepak Paul