भाजपा की विघटनकारी नीतियों के कारण राज्य का प्राचीन भाईचारा खतरे में: बबली

1/7/2019 11:44:33 AM

फतेहाबाद (पंकेस): देवेन्द्र बबली ने कहा कि भाजपा नेताओं की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसे हो गई है।भाजपा के नेता लोगों में अपनी साख बचाने के लिए जगह-जगह पर जो झूठा प्रचार कर रहे हैं लोग उनकी हकीकत को अच्छी तरह जानते हैं और अब उनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में नहीं आएंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर इन सभी घपलों की जांच करवाई जाएगी।

खट्टर सरकार पर प्रहार करते हुए बबली ने कहा कि पिछले 4 सालों में राज्य में विकास कार्य पूर्णतया ठप्प हो गए हैं। भाजपा सरकार की जी.एस.टी. जैसी गलत नीतियों के कारण उद्योंगों की हालत पतली हो गई है जिसके चलते लाखों श्रमिकों को अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोजी-रोटी कमाना भी मुहाल हो गया है। भाजपा की विघटनकारी नीतियों के कारण राज्य का प्राचीन भाईचारा भी खतरे में है।

राज्य में डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर समाज के सभी वर्गों की कठिनाइयों व समस्याओं को दूर करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने 27 जनवरी 2019 को होने वाली परिवर्तन रैली व मधुर मिलन समारोह एवं बुजुर्ग है हमारी शान इन्हें मिले पूरा मान सम्मान मुहिम के तहत बुजुर्गों सम्मानित व निमंत्रण के दौरान गांव खनोरा व हैदरवाला के ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान से ही समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास पैदा होता है।

बुजुर्गों से हमें अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यों के गुण विरासत में मिलते हैं। बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक हैं। उन्होंने हमारा भविष्य संवारने के लिए जो मुश्किलें अपनी जिंदगी में झेली होती हैं, हमें उसके लिए उनके शुक्रगुजार होना चाहिए।

Deepak Paul