कालेज के कर्मचारियों व विद्यार्थियों को दिया ई.वी.एम. का प्रशिक्षण

4/3/2019 10:33:11 AM

रतिया(झंडई): राजकीय महिला महाविद्यालय तथा राजकीय खालसा त्रिशताब्दी महाविद्यालय में कर्मचारियों एवं  विद्यार्थियों के लिए ई.वी.एम. व वी.वी.पैट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सहायक रिटॄनग अधिकारी एवं उप मंडलाधीश डा. किरण सिंह ने की।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मोहित कुमार व मनजीत सिंह ने  विद्यार्थियों  व कर्मचारियों को ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट मशीन से मत करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस मौके पर सहायक रिटॄनग अधिकारी एवं उप मंडलाधीश ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार देशभर में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए अति आधुनिक तकनीक से युक्त ई.वी.एम. व वी.वी.पैट मशीनों का उपयोग करने का निर्णय लिया है, ताकि आम जनता में मशीनों से वोटिंग के प्रति फैली भ्रांतियां दूर हो जाएं।
 
इस अवसर पर के.टी. महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. मंगल सिंह, सुरेन्द्र, कृष्ण लाल, दिलबाग सिंह, निशा रानी, सर्वजीत, सुनील तथा राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सी.एल. जस्सू, महेन्द्र पाल, परमजीत सन्धा, सर्वजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

kamal