सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर रहकर अता की ईद की नमाज

8/2/2020 12:20:22 AM

टोहाना (सुशील सिंगला): ईद का त्यौहार टोहाना क्षेत्र में भी हर्ष उल्लास व भाईचारे के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अता की। कोरोना कॉल में पिछली ईद पर भी घर पर रहकर नमाज अदा की गई थी। अपने आप में यह पहला अवसर है जब देश त्योहारों पर सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्यौहारों को मना रहे हैं। 

इसके बारे में जानकारी देते हुए आरिफ ने बताया कि मस्जिद में जहां पहले सैकड़ों लोग नमाज पढ़ते थे, वहां अबकी बार केवल आधा दर्जन लोगों ने ही नमाज अदा की, क्योंकि कोरोना काल में प्रशासन के द्वारा ही गई हिदायतों की पालना सख्ती से जा रही है।

उन्होंने बताया कि समुदाय के सभी लोगों को मस्जिद के माध्यम से पहले ही सूचित कर दिया गया था कि वह अपने घर पर रहें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हर्षोल्लास खुश व भाईचारे से ईद का त्यौहार मनाया गया। 

Shivam