बुजुर्ग महिला ने मनाया बालिकाओं का जन्मदिन

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 03:50 PM (IST)

फतेहाबाद(ब्यूरो) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना-2 में अध्यापक-अभिभावक मैगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लगभग 125 अभिभावकों ने भाग लिया। इसके साथ-साथ दिसम्बर और जनवरी महीने में जन्म लेने वाली विद्यालय की बालिकाओं का जन्म दिवस भी मनाया गया। मीटिंग में सबसे बुजुर्ग महिला ने विद्यालय की 10 लड़कियों को जन्मदिन का केक कटवाया। सक्षम युवा रजनी कम्बोज व दर्शना रानी ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। आज की बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के मुखिया महावीर प्रसाद ने की। बतौर मुख्यातिथि एस.एम.सी. प्रधान वीर सिंह व सक्षम युवा रजनी कम्बोज ने भाग लिया। मीटिंग में मुख्य रूप से शिक्षा में पिछड़े हुए बालकों को मुख्यधारा में कैसे लाया जा सके। 

इस पर विचार-विमर्श किया गया। सभी अभिभावकों ने बच्चों को अतिरिक्त समय देने पर सहमति जताई। इसके लिए उन्होंने सर्वसम्मति से गांव के पढ़े-लिखे युवा या युवती को इस सेवा के लिए लगाने पर सहमति जताई। विद्यालय के मुखिया महावीर प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में हर 2 महीने बाद मैगा पी.टी.एम. का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां वह उनके सामने शिक्षा में आए आने वाली समस्याओं पर मिलकर विचार-विमर्श किया जाता है तथा समाधान का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक कमल खुंवारा, रेणु, सुमन, विनोद कुमार, रितिका, कमलेश, कमल, वीर सिंह, अमरजीत सिंह, राजपाल तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static