सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को कंप्यूटर शिक्षित करने की कवायद, इस जिले में विकसित हुई IT ट्रेनिंग लैब

2/13/2021 4:30:10 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारी अब कंप्यूटर की जानकारी न होने का बहाना नहीं लगा सकेंगे। क्योंकि सरकारी कर्मचारियों को कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी देने के लिए जिला मुख्यालय पर आईटी ट्रेनिंग लैब विकसित की गई है। लघु सचिवालय के द्वितीय मंजिल पर बनी इस अति आधुनिक लैब में सभी 38 सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कंप्यूटर की मूल जानकारी के साथ-साथ संबंधित साफ्टवेयर काम करने, सरकारी रिकार्ड को डिजीटल करने तथा रिकार्ड को ऑनलाइन करने की पूरी ट्रेनिंग दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि अब तक इस लैब से 1 हजार से अधिक कर्मचारी ट्रेनिंग ले चुके हैं, जबकि बहुत से कर्मचारी अभी भी ट्रेनिंग ले रहे हैं। एनआईसी द्वारा तैयार की गई लैब में तकनीकी विशेषज्ञ भी तैनात किए गए हैं, जो कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। एनआईसी के जिला अधिकारी सिंकदर ने बताया कि सरकारी विभागों में साफ्टवेयर और एप निरंतर अपडेट किए जाते हैं, उनके कुछ मूल बदलाव भी किए जाते हैं, जिस कारण विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को परेशानी आती थी, मगर अब इस लैब के विकसित हो जाने के बाद यदि किसी को कोई परेशानी आती है तो वे इस आईटी लैब में आकर ट्रेनिंग लेते हैं। इससे बड़ा लाभ यह होगा कि सभी सरकारी विभागों के अधिकांश कर्मचारी कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेकर अपने विभाग के काम डिजीटल तरीके से कर पाएंगे।

Content Writer

Manisha rana